महाराष्ट्र।

देश के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का पैतृक घर जल्द ही एक सनातन स्कूल में तब्दील हो जाएगा। अंडरवर्ल्ड दाऊद का आलीशान घर महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित है।

दरअसल, इस प्रॉपर्टी को अजय श्रीवास्तव नाम के एक वकील ने स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स एक्ट के तहत की गई नीलामी में खरीदा है। एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान वकील श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने इस बंगले को एक सनातन स्कूल में बदलने का फैसला लिया है।

https://ullekhnews.com/?p=10251 UP: बसपा-सपा नेता सहित 28 पर रेप की FIR, लड़की ने पिता पर भी लगाया आरोप

इस सवाल पर कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया? वकील श्रीवास्तव कहते हैं क़ि दाऊद ने यहां रहते हुए मदरसों को खूब प्रमोट किया। मैं चाहता हूं कि अब उसके ही पैतृक घर को एक सनातन स्कूल में तब्दील किया जाए। वो कहते हैं कि दाऊद इस वक्त पाकिस्तान में सुविधासंपन्न जिंदगी जी रहा है। श्रीवास्तव ने पिछले साल गैंगस्टर की 2 अलग-अलग प्रॉपर्टी को नीलामी में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *