नरेंद्र प्रधान (विशेष कवरेज)

हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में देश के कोने कोने से साधु संतों का पंहुचना शुरू हो गया है, आज हरिद्वार के श्री निरंजनी अखाड़े एवं अटल अखाड़े द्वारा भव्य पेशवाई निकली गयी, पेशवाई में हाथी,ऊंट घोड़ो ओर रथों में चल रहे  महात्मा संतो को देखने का सुअवसर हरिद्वार की जनता को मिला,

जंगलों और गुफाओं में रहने वाले, मात्र कुम्भ में आमजनों के बीच पँहुचने वाले नागा साधु,तपस्वी,सन्यासी, पेशवाई  का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं,

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर केलाशनन्द, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, महामंडलेश्वर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,  अखाड़ा के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी के नेतृत्व में सन्तो का  भव्य जलूस मीलों लम्बा  है,

पेशवाई पर हेलीकॉप्टर के द्वारा फ़ूलवर्षा की गई, हरिद्वार महाकुम्भ की यह सबसे पहली पेशवाई है, आगामी दिनों में और अखाड़ो की भी पेशवाई देखने का सौभाग्य स्थानीय ओर बाहरी श्रद्धालुओं को मिलेगा,

निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की शुरूआत अखाड़े द्वारा संचालित एस0एम0जे0एन0 कॉलेज से हुई,

पेशवाई रानीपुर मोड़,शंकर आश्रम, कनखल, शंकराचार्य चौक तुलसी चौक, वाल्मीकि चौक होते हुए अखाड़े में प्रवेश करेगी, जंहा पर सभी सन्तो का स्वागत हरिद्वार कुम्भ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा,

पेशवाई में देश के कोने कोने से बेंड वादक,ढोल वादक, ओर अन्य प्रकार के वाद्ययंत्र पँहुचे थे, मुख्य रूप से नासिक का शिवतांडव ढोल वाद्य का प्रदर्शन हरिद्वार की जनता  के दिल मे खास जगह बना रहा है,

कुम्भ मेला प्रशासन ने पेशवाई की अतिउत्तम व्यवस्था बनाई हुई है, ओर सभी प्रकार के संसाधन कुम्भ को भव्य बनाने में झोंक रखे हैं,

पेशवाई में पँहुचे साधु संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार एवं पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया,हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में देश के कोने कोने से साधु संतों का पंहुचना शुरू हो गया है, आज हरिद्वार के श्री निरंजनी अखाड़े एवं अटल अखाड़े द्वारा भव्य पेशवाई निकली गयी, पेशवाई में हाथी,ऊंट घोड़ो ओर रथों में चल रहे महात्मा संतो को देखने का सुअवसर हरिद्वार की जनता को मिला,
जंगलों और गुफाओं में रहने वाले, मात्र कुम्भ में आमजनों के बीच पँहुचने वाले नागा साधु,तपस्वी,सन्यासी, पेशवाई का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं,
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर केलाशनन्द, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, महामंडलेश्वर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, अखाड़ा के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी के नेतृत्व में सन्तो का भव्य जलूस मीलों लम्बा है,
पेशवाई पर हेलीकॉप्टर के द्वारा फ़ूलवर्षा की गई, हरिद्वार महाकुम्भ की यह सबसे पहली पेशवाई है, आगामी दिनों में और अखाड़ो की भी पेशवाई देखने का सौभाग्य स्थानीय ओर बाहरी श्रद्धालुओं को मिलेगा,
निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की शुरूआत अखाड़े द्वारा संचालित एस0एम0जे0एन0 कॉलेज से हुई,
पेशवाई रानीपुर मोड़,शंकर आश्रम, कनखल, शंकराचार्य चौक तुलसी चौक, वाल्मीकि चौक होते हुए अखाड़े में प्रवेश करेगी, जंहा पर सभी सन्तो का स्वागत हरिद्वार कुम्भ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा,
पेशवाई में देश के कोने कोने से बेंड वादक,ढोल वादक, ओर अन्य प्रकार के वाद्ययंत्र पँहुचे थे, मुख्य रूप से नासिक का शिवतांडव ढोल वाद्य का प्रदर्शन हरिद्वार की जनता के दिल मे खास जगह बना रहा है,
कुम्भ मेला प्रशासन ने पेशवाई की अतिउत्तम व्यवस्था बनाई हुई है, ओर सभी प्रकार के संसाधन कुम्भ को भव्य बनाने में झोंक रखे हैं,
पेशवाई में पँहुचे साधु संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार एवं पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *