गोरखपुर।

एक बार फिर यूपी पुलिस का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है। कुछ दिन पहले ही गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड और फिर लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस की किरकिरी हुई थी। अब आजमगढ़ में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एसपी साहब न्याय की गुहार लगा रहे लोगों पर ही गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एसपी एक शख्स को पकड़ पकड़कर खींच रहे हैं, चांटे लगा रहे हैं।
कॉलर पकड़कर खींचा, लगाए थप्पड़-

मामला यूपी के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने का है. आजतक की खबर के मुताबिक, कुछ गांववाले अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे थे। उनका आरोप है कि उनके परिवार की 8 साल की लड़की का रेप कर उसे सड़क पर फेंक दिया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।

इसके बाद पीड़ित परिवार और कुछ गांववाले शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बार-बार थाने के चक्कर काटकर थक चुके पीड़ित न्याय की आस में एसपी ऑफिस पहुंचे।

एसपी के यहां शिकायत करके जैसे ही वो लोग बाहर आए तो कुछ लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद आजमगढ़ के एसपी पीड़ित पक्ष के एक युवक को हड़काने लगे। उसे पकड़कर खींचते हुए ले गए. कई थप्पड़ भी जड़ दिए। परिवार के बाकी लोग छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन एसपी साहब नहीं रुके. वीडियो में एसपी कहते सुनाई दे रहे हैं कि –“इतनी मार मारूंगा कि तुम्हें ठीक कर दूंगा।”

https://ullekhnews.com/?p=10312 एक स्मैक तस्कर को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इतना ही नहीं, एसपी उस युवक को कॉलर पकड़कर बीच सड़क से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ले गए। (मामला रेप का है, इसलिए हम आपको वीडियो नहीं दिखा रहे हैं.) इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। लोगों के अलावा विपक्ष भी हमलावर हो गया। समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट करते हुए घटना की आलोचना की। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *