कुशीनगर।
जटहाँ बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया प्रसिद्ध तिवारी चौराहे पर दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गई।जो शित्तल प्रसाद खिरकिया से मेन रोड नहर से एकवनाही घर जा रहे थे।

उसी समय दशरथ खरवार मेन रोड नहर को पार कर रामकोला थाना क्षेत्र के गुलहरिया गॉव जाते समय टक्करा गए।
जिसमें दोनों लोग काफी घायल हो गए मठिया गॉव के लोगो ने आनन फानन में पहुच कर घायल ब्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिसमें शित्तल प्रसाद का नाजुक हालत देख कर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए किया रिफर।
