देहरादून।
प्रभारी अधिशासी निर्देशक उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सचिवालय परिसर देहरादून द्वारा राज्य के समस्त जिला अधिकारियों को सूचित किया गया कि दिनांक 16-10-21 से 18-10-21 तक भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि, अकाशी बिजली, तेज हवा चलने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतें निर्देश दिए गए
राज्य के प्रभावित होने वाले जिलों में हरिद्वार, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी व पौड़ी जिले शामिल है। इन स्थानों पर भारी बारिश से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ-साथ उत्तराखंड के कुछ स्थानों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि होने की संभावना है।
https://ullekhnews.com/?p=10395 शर्मसार; 15 वर्षीय चचेरी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म
ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जन सामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा
01- प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बढ़ता जाए।
02- किसी भी आपदा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थानीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाए।
03- आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के निमित्त समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।
04– एन एच पीडब्ल्यूडी पीएमजीएसवाई एडीबी बीआरओ डब्ल्यूबी सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
05- समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
06- समस्त चौकी थाने मैं आपका संबंधी उपकरणों एवं वायरल सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
07- समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसपीओसी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0135-2710335 टोल फ्री नंबर 1070, 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
08- उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
09- उक्त अवधि में लोगो के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाए।
10- नगर एवं करवाई क्षेत्रों में नालियों एवं कल बट्टू के अवरोधों को दूर किया जाए।