- नरेंद्र प्रधान
हरिद्वार कुम्भ में शामिल होने आये आज जूना अखाड़ा के नागा साधुओं औऱ महात्माओं की पेशवाई की धूमधाम से शुरुआत हो गयी है, जूना अखाड़ा के साथ अग्नि अखाड़ा और पहली बार किन्नर अखाड़ा भी साथ चल रहा है, पेशवाई में नागा साधु तरह तरह के करतब दिखा कर श्रद्धालुओं को अचम्भित कर रहे हैं, पेशवाई को लेकर जनता में भारी उत्साह है और जगह जगह पर स्थानीय जन साधु संतों का फूल माला से स्वागत कर रहे हैं, हेलिकॉप्टर द्वारा पेशवाई में चल रहे सन्तो पर पुष्प वर्षा की जा रही हैहरिद्वार कुम्भ में शामिल होने आये आज जूना अखाड़ा के नागा साधुओं औऱ महात्माओं की पेशवाई की धूमधाम से शुरुआत हो गयी है, जूना अखाड़ा के साथ अग्नि अखाड़ा और पहली बार किन्नर अखाड़ा भी साथ चल रहा है, पेशवाई में नागा साधु तरह तरह के करतब दिखा कर श्रद्धालुओं को अचम्भित कर रहे हैं, पेशवाई को लेकर जनता में भारी उत्साह है और जगह जगह पर स्थानीय जन साधु संतों का फूल माला से स्वागत कर रहे हैं, हेलिकॉप्टर द्वारा पेशवाई में चल रहे सन्तो पर पुष्प वर्षा की जा रही है
