144 देशी शराब के पव्वे बरामद, स्कूटी की सीज
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में देसी शराब की तस्करी कर रहे हैं एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के कब्जे से देसी शराब के 144 पव्वे व एक्टिवा स्कुटी uk 08L 8578 को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया सोमवार चेतक पुलिसकर्मी गश्त पर थे गश्त के दौरान जलाराम आश्रम के पास स्कूटी पर आते हुए देखा तो युवक स्कूटी मोड़ कर भागने लगा पुलिस को युवक पर शक होने लगा चेतक पुलिसकर्मियों ने युवक का पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली तो स्कूटी पर देसी शराब के 144 पव्वे बरामद हुए हैं। कनखल थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया वह हरिद्वार बस अड्डे बेचने जा रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ध्रुव शर्मा पुत्र अमर सिंह निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर बताया है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को स्टेबल सुल्तान सिंह शामिल रहे।