प्रधानमंत्री संदेश से वर्चुअल के जरिये सरकारी चिकित्सक जुडे
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से वर्चुअल के माध्यम से देश भर में आयुष्मान स्वास्थ्य अवसरंचना मिशन का आन लाइन शुभांरभ किया गया। प्रधानमंत्री के इस अभियान से सीधे तौर पर वर्चुअल के जरिये जिला अस्पताल हरिद्वार, चैन राय महिला चिकित्सालय और मेला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाॅफ जुडे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के सभी चिकित्सकों को संदेश जारी किया कि देश के कोने-कोने तक सभी तबकों को सही समय पर शुलभ उपचार हासिल हो। इसके लिए आयुष्मान स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के जरिये लोगों का उपचार शुलभता से उपलब्ध् होने के साथ साथ उनकी बीमारी को समय रहते नियंत्रित करते हुए बीमारी की गम्भीरता को रोका जा सके। उन्होंने देश के सभी चिकित्सकों व स्टाॅफ को कोरोना काल में किये गये अभूतपूर्व सेवा के लिए आभार भी वक्त किया है। जिला अस्पताल हरिद्वार, चैन राय महिला चिकित्सालय और मेला चिकित्सालय में प्रधानमंत्राी के संदेश से सीधे तौर पर वर्चुअल से जुड़ने वाले चिकित्सकों में पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. चंदन मिश्रा, डाॅ. सुब्रोत अरोड़ा, डाॅ. शशिकांत, डाॅ. संदीप टण्डन, डाॅ. जगपागी, डाॅ. एसके सोनी, डाॅ. राम प्रकाश, डाॅ. पीके दुबे, डाॅ. उषा बिष्ट, डाॅ. प्रशांत सैनी, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. यशपाल तोमर, डाॅ. संदीप निगम, डाॅ. अल्पना खरे, डाॅ. अनमोल, डाॅ. रजत, डाॅ. वैभव कोहली, डाॅ. करिश्मा, डाॅ. तेजस्वीता आदि स्टाॅफ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *