इंदौर:

मध्य प्रदेश के कारोबारी शहर इंदौर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इंदौर से मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन सुबह बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गया। तभी वाहन में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों के जिंदा जलने और चार अन्य घायल होने की खबर है।

मामले की जानकारी पुलिस संभागीय अधिकारी मुनीश राजोरिया ने दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोग गोवर्धन पूजा पर मथुरा के दर्शन करने जा रहे थे। ये सभी मिनी ट्रैवलर बस से जा रहे थे। इसी दौरान चांचड़ा में बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से एक यात्री वाहन टकरा गया. टक्कर बहुत जोरदार थी।

इसी टक्कर से बस में तेज धमाके के साथ आग लग गई और हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने कहा कि आग बहुत तेज थी जबकि बस में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तीन लोग जिंदा जल गए।

https://ullekhnews.com/?p=10651 दिवाली के अगले दिन दिल्ली में बड़ा प्रदूषण का स्तर; 386 तक पहुंचा एकयूआई

मृतकों की पहचान दुर्गा (13) पुत्र जगदीश, माधो (20), रोहित शर्मा (19) के रूप में हुई है। वहीं, चार लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इंदौर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *