T20 वर्ल्ड कप 2021।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं शानदार बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिवस पर टीम इंडिया का डु और डाई मैच है। T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है।
5 नवंबर 2021 भारतीय कप्तान विराट कोहली का जन्म दिवस होता है। उसी दिन टीम इंडिया टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी। भारतीय टीम का मैच स्कॉटलैंड की टीम से है।
ग्रुप बी में भारत चौथे एवं स्कॉटलैंड अंतिम पायदान पर बने हुए हैं। स्कॉटलैंड ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। वहीं भारत तीन में से दो मैच हारकर एक में जीत दर्ज कर चुकी है।
इंडिया इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसने 200 से अधिक का टोटल अर्जित किया हो। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।