रुड़की।
हरिद्वार के रुड़की में गौशाला तिराहा के पास दो युवकों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गंगनहर से हरिद्वार की ओर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा नशे पर विराम लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का गठन किया है। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक और चौकी हल्का प्रभारियों के साथ टीमें गठित की गई हैं।
इस अभियान के अंतर्गत गौशाला तिराहा के पास चेकिंग के दौरान उन दो युवकों को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधियों ने अपना नाम मुदस्सिर पुत्र शादाब निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर तथा उवेश पुत्र खलील अहमद निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार बताया।
पुलिस कोतवाली गंगनहर द्वारा दोनों अपराधियों पर क्रमश मु.आ.सा 671/21 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा मु.आ.सा 671/22 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया है। दोनों अपराधियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।
युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने एवं राष्ट्र का भविष्य सही रहा पर ले जाने हेतु यह अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है।