दिल्ली।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार एवं खट्टर सरकार लोगों पर “जजिया टैक्स” लगा रही है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने हरियाणा वेट से जुड़े कुछ आंकड़े जनता से सांझा किए और कहा कि यह सरकार जनता को लूटने वाली सरकार है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों का मुद्दा किसी से छुपा हुआ नहीं है। हाल ही में केंद्र के बाद राज्य सरकारों ने कीमत ने राहत देना शुरू कर दिया है। परंतु विपक्ष इस समय सरकार पर पूरी तरह हमलावर है। विपक्ष द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया है कि पेट्रोल एवं डीजल पर लगाए जाने वाला कर “जजिया कर” है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर चिंता करते हुए कहा “मोदी सरकार एवं मनोहर लाल खट्टर की सरकार पेट्रोल-डीजल पर जजिया कर लगाकर जनता का बजट बिगाड़ रही है।”
https://ullekhnews.com/?p=10731 राहुल गांधी ने खोली सरकार की पोल; एलपीजी कीमतों को लेकर की खिंचाई
उन्होंने एक बयान में कहा मोदी- खट्टर सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर ताबड़तोड़ कर लगाकर जनता की जेब काटी है जजिया कर लगाकर बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा साल 2021 के 9 महीनों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल की कीमत ₹28 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹26 प्रति लीटर बढ़ा दी है और पेट्रोल व डीजल की कीमत क्रमश ₹5 वा ₹10 प्रति लीटर कम कर इसे झूठा दिवाली गिफ्ट बनाकर बेचा जा रहा है। यह अपने आप में धोखा है।
