छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में साथी सैनिकों पर एक जवान द्वारा की गई गोलीबारी में चार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।
जिले के मराईगुड़ा थाना क्षेत्र के लिंगनपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में सुबह करीब साढ़े तीन बजे से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित रितेश रंजन के रूप में पहचाने जाने वाले जवान ने भाईचारे के एक मामले में साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य की राजधानी रायपुर।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जवान ने अपने सर्विस हथियार एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोली चला दी।
घटना में सात कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए भद्राचलम क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया। इनमें से चार ने दम तोड़ दिया।
मारे गए लोगों की पहचान कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव, राजीव मंडल, धनजी और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, “गोलीबारी के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच की जा रही है।”
अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल रितेश रंजन को तुरंत पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद सीआरपीएफ ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।