सिविल लाइन बस स्टैण्ड में महिलाओं/बालिकाओं की सम्मान व सुरक्षा हेतु आयोजित कैम्प में मिशन शक्ति के बारे में दी गयी जानकारी
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार को सिविल लाइन बस स्टैण्ड, प्रयागराज में महिलाओं/बालिकाओं की सम्मान व सुरक्षा हेतु एवं अन्य नागरिकों को जागृत करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया, मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गयी। महिलाएं समाज का प्रमुख अंग हो समाज में नारी शिक्षा, नारी स्वावलम्बन की दिशा में विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम,सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज तृतीय,सी 0 बी 0 राम, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिविल लाइन डिपो, प्रयागराज एवं सुरेन्द्र सिंह, विक्रान्त सिंह यात्री कर अधिकारी प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।
