भगवानपुर।

संवादाता:-विशाल धीमान

विधानसभा भगवानपुर के सिरचन्दीं गाँव ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने मिसाल जलाकर ऑल इंडिया मुशायरा शुभारंभ किया।

पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने शायर कुंवर जावेद व हसनैन दिलकश का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा मुशायरे एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए यह हमारे राष्ट्र की पहचान है।

इस अवसर आयोजक रहमत अली,भूरा टेलीकॉम, जनाब कुंवर जावेद, जनाब हसनैन दिलकश, जनाब अल्ताफ जिया, जनाब सिकंदर हयात गड़बड़, मोहतरमा निकहत, मोहतरमा दानिश गजल, जनाब अफरोज टांडवी, जनाब साहिल माधोपुरी, नावेद प्रधान, आदिल, अकरम राणा, मुनीर नंबरदार, कल्लू ठेकेदार, हुसैन, गफ्फार, गुल्लू, सोभी, रागीब प्रधान, शाकिर अली, इस्तकार, इसरार, इकराम, साजिद अली, सलीम, कलीम, आखिल प्रधान, वाजिद प्रधान, शादाब राणा, मीर आलम नंबरदार, पर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *