हरिद्वार।

दिव्यांगो के लिए समर्पित संस्था व्योम फाउंडेशन की गतिविधियां एक बार पुनः पटरी पर लौटने जा रही हैं। डीआरएस फाउंडेशन के साथ मिलकर संस्था एक बार पुनः दिव्यांग बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर व कैंप का आयोजन शुरू करने जा रही है। संस्था की गतिविधियां प्रारंभ होने के पश्चात एक बार फिर दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा एवं उनके अभिभावकों की चिंता का भी समाधान हो सकेगा।

व्योम फाउंडेशन के संस्थापक विभाष मिश्रा के साथ डीआरएस फाउंडेशन के संस्थापक निशांत चौधरी ने भेंट वार्ता कर संस्था को आगे बढ़ाने का सूझाव दिया।

इस मौके पर निशांत चौधरी ने कहा की व्योम फाउंडेशन दिव्यांगों के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है कोविड-19 के चलते संस्था की गतिविधियां थम गई थी। जिसे पुनः शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा विभास मिश्रा ने स्वयं संस्था का समस्त खर्च वहन करते हुए अनेक दिव्यांग बच्चों की सहायता की और उन्हें संस्था से जुड़ कर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा एवं फाउंडेशन के तत्वावधान में जल्द ही निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। ‌ इसके साथ ही हरिद्वार में एक सेंटर भी चलाने की व्यवस्था की जाएगी।

https://ullekhnews.com/?p=11112 जल्द ही हरिद्वार पहुंचेंगे महामहिम राष्ट्रपति; जानिए दिन दिनांक एवं समारोह स्थल

विभास मिश्रा ने बताया कि उनका लगातार प्रयास चल रहा है कि दिव्यांग बच्चों को सामर्थ्यवान बनाकर सम्मान के साथ जीवन बिताने का अवसर मिल सके। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार में विधिवत सेंटर के साथ निशुल्क कैंप लगाकर प्रयास भी किया।अब निशांत चौधरी के जुड़ जाने से उनके उत्साह में वृद्धि हुई है भविष्य में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को संस्था से जोड़कर सामर्थ्यवान बनाने का प्रयास किया जाएगा।

बेसहारा को सहारा देना सबसे बड़ा पुण्य कार्य: विभाष मिश्रा
विभास मिश्रा ने सभी धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों से दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा सभी लोगों के सहयोग से ही दिव्यांग बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सकेगा।

आइए बढ़ाए एक कदम दिव्यांगों की ओर, आपका छोटा सा प्रयास किसी का जीवन संवार सकता है।
संस्थापक: विभाष मिश्रा
Mob- 9359992238

बूंद बूंद से घड़ा भरता है। आपका छोटा सा प्रयास किसी दिव्यांग का जीवन संवार सकता है। इस लक्ष्य को पूरा करने में आपका सहयोग जरूरी है।
Vyom foundation
BANK: INDUSLAND BANK
IFSC code: INDB0000761
Ac no: 201004019115

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *