बहादराबाद सीएचसी का मुख्य विकास अधिकारी ने
निरीक्षण किया, साथ ही साफ सफाई को लेकर भी विशेषदिशानिर्देश दिए
राजीव शास्त्री
निरीक्षण के वक्त सीएचसी के इंचार्ज डॉ0सुबोध जोशी,डॉ0 हेमंत आर्य मौजूद रहे।शुक्रवार को हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने बहादराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक डॉ0 सुबोध जोशी को केंद्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए निर्देश देते हुए कहा कि यहां जो छूट पुट कार्य हैं उनको तत्काल पूरा कराएं उसके लिए जो धन खर्च होगा उसकी व्यवस्था तत्काल कराई जाएगी।उन्होंने सीएचसी परिसर में खड़ी दो एम्बुलेंस के बारे में पूछा कि उन्हें क्यों इस्तेमाल में नही लाया जा रहा है उनमें जो कमियां है उन्हें भी तत्काल ठीक कराकर इस्तेमाल में लाया जाए।उन्होंने सीएचसी में लगी एक्सरे मशीन सहित सभी इक्विपमेंटो का जायजा लिया।
