स्पेशल रिपोर्ट

चौधरी निशांत रंजन “सम्पादक उल्लेख”

नया ओमिक्रोन वेरिएंट उतना भी खतरनाक नही, अभी तक नही हुई कोई मौत, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें सावधानी रखे तो हो सकता है बचाव

दुनिया कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से जंग लड़ने के लिए कमर कस रही है. इससे पहले कि कोरोना का ये नया रूप तबाही मचाए दुनियाभर के डॉक्टर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. डॉक्टर और वैज्ञानिक ये भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि ओमीक्रॉन वैरिएंट के लक्षण कोरोना के पिछले रूप की तुलना में कम गंभीर दिखाई दे रहे हैं.

कुछ दिनों में ठंड भी अपने चरम पर पहुंच जाएगी, ऐसे में कोल्ड, फ्लू और कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट में अंतर पैदा करना मुश्किल होगा. लेकिन किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. सर्दियों के मौसम में कई लोगों को सामान्य से अधिक खांसी और छींक आती है. ऐसे में हमारे लिए ओमीक्रॉन वैरिएंट, कोल्ड और फ्लू में अंतर जानना महत्वपूर्ण है.

सामान्य कोल्ड के लक्षण

-नाक बंद या झुकाम होना

-गला सूखना

-सिरदर्द

-मांसपेशी में दर्द

-कफ

-शरीर का तापमान बढ़ना

-चेहरे और कानों में दबाव

-खाने का स्वाद ना लगना

मौसमी फ़्लू के लक्षण

-अचानक से फीवर आना

-पूरे शरीर में दर्द

-थकावट महसूस करना

-गला सूखना

-सिरदर्द

-सोने में दिक्कत

-भूख नहीं लगना

-पेट में दर्द या डॉयरिया

-बीमार महसूस होना

 

कोविड 19 के लक्षण

-शरीर का तापमान ज्यादा होना

-लगातार कफ होना

-खाने का स्वाद ना मिलना

-घृण शक्ति का ह्रास

-सांस लेने में तकलीफ

 

ओमिक्रोन के लक्षण

कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया और देखा गया है कि वहां पर इसका कोई भी मरीज अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है और ना ही इससे किसी की मौत हुई है. 

 

डॉक्टरों का यह भी कहना है कि थकान, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द सहित लक्षण दूर होने के बाद कुछ ही दिनों में लोग इससे ठीक हो जाते हैं. दक्षिण अफ़्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ एंजेलिक कोएट्ज़ी ने कहा कि उन्हें अपनी क्लीनिक में कोरोना के इस वैरिएंट का पहला मरीज मिला था. उसके में कोरोना के इस वैरिएंट के लक्षण थे. उन्होंने कहा कि उनके मरीजों को अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी होती थी. हालांकि पिछले वैरिएंट की तरह इसमें खाने का स्वाद लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *