रुड़की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजिस्टर्ड) की एक बैठक 150 साकेत रुड़की में संपन्न हुई। इस बैठक में तहसील रुड़की एवं तहसील भगवानपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष देशबंधु ने की तथा संचालन महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा किया गया। इस बैठक में हरिद्वार से ललित चौहान, धर्मवीर धींगड़ा एवं नरेंद्र वर्मा ने भाग लिया।
बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों के सम्मान हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने -अपने विचार प्रकट किए।
राजीव सैनी ने संगठन की एक वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया, तो डा. मतीन अहमद ने उन स्वतंत्रता सेनानियों का डाटा एकत्रित करने पर जोर दिया जो अभी तक रिकॉर्ड पर नहीं आ पाए हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर गोपाल नारसन ने सुझाव दिया की इस वर्ष सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस महोत्सव को मनाए जाने हेतु गठित जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर की समितियों में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया गया है, जो कि बड़ा दुखद है। इन समितियों में स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों को आवश्यक रूप से शामिल किया जाना चाहिए। हमें इसके लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजना चाहिए। उनके इस सुझाव का सर्वसम्मति से समर्थन किया गया।
बैठक में महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि उनके संगठन के प्रयासों से सरकार ने कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन कर दिया है तथा उसमें 800 मासिक की वृद्धि भी की गई है।
उन्होंने बताया कि शहीद जगदीश वत्स के नाम पर हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी सदन बनाने की घोषणा मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की जा चुकी है तथा इस पर कार्यवाही तेजी से हो रही है, उम्मीद है कि संगठन की सक्रियता से सदन बनाने का कार्य भी जल्द ही पूर्णता की दिशा में बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि सभी कार्य संगठन की मजबूती के द्वारा ही पूर्ण कराए जा सकते हैं तथा उसी सिलसिले में यह आज की बैठक रुड़की में रखी गई है तथा इसी प्रकार की संगठन की बैठक लक्सर, बहादराबाद एवं बहादरपुर जट में भी की गई हैं। हम सबको एकजुट होकर अपने प्रयास तेज करने होंगे तथा सामाजिक कार्यों में भी अपनी हिस्सेदारी निभानी होगी।
बैठक में मुख्य रूप से हरि शंकर सैनी, राजकुमारी, मनपाल सिंह राठी, डॉक्टर मतीन अहमद, मोहम्मद मोईन, किरण कौशिक, सुखपाल सिंह कौशिक, नरदेव त्यागी ,अनूप गुप्ता, राजीव सैनी एवं अशोक चौधरी सहित अनेक उत्तराधिकारियों ने भाग लिया। सभा के अंत में देशबंधु जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।