सहारनपुर।
संवाददाता: सुधीर सैनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही बस के साथ कार की जोरदार भिडंत में कार सवार तीन यात्रियों की मौत।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र मोहंड चौकी के अंतर्गत शिवालिक की पहाड़ियों में सहारनपुर की ओर से देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही बस ने वैगनआर कार में पीछे से टक्कर मार दी।
कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों लोगों की डेड बॉडी को सहारनपुर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। तथा घायलों को उपचार के लिए रवाना कर दिया।