हरिद्वार

कनखल मिश्रा मार्किट में माँ गंगा परिवार न्यास रजि. के सहयोग से द्विमासीय पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी से होगा प्रशिक्षण और अकादमी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का होगा प्रमाणपत्र से अलंकरण

मां गंगा परिवार न्यास (रजि.) मिश्रा मार्केट ज्वालापुर रोड, कनखल हरिद्वार में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित निःशुल्क द्विमासीय पौरोहित्य प्रषिक्षण शिविर का उद्धाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाष चन्द्र पन्त अ.प्रोफेसर उत्त्राखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि आचार्य करुणेष मिश्र सारस्वत, अतिथि श्री भूपेन्द्र गौड व श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी, कार्यक्रम अघ्यक्ष डॉ. अनिल त्रिपाठी प्राचार्य रामानुज वैष्णव संस्कृत विद्यालय ने मां गंगा को समर्पित दीप प्रज्जवलन कर किया।

डॉ. प्रकाष चन्द्र पन्त ने संस्कृत की महत्ता पर प्रकाष डालते हुऐ संस्कृत को देव भाषा कहा आचार्य करुणेष मिश्र ने कहा संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है कार्यक्रम अघ्यक्ष डॉ. अनिल त्रिपाठी ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में इस शिविर को आवश्यक बतलाया एवं पौरोहित्य कर्म को सम्पूर्ण विज्ञान कहा सारस्वत अतिथि श्री भूपेन्द्र गौड व श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

 

शिविर मे 60 प्रषिक्षार्थी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रषिक्षण प्राप्त शिक्षार्थियों को उत्त्राखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से प्रमाण प्रत्र प्रदान किये जायेगें। कार्यक्रम में समाज सेवी श्री दुष्यन्त झा, मनीष कमल, विकास शर्मा, अनुज खैरवाल, विनायक गोस्वामी प्रभाषं मिश्र, प्रिया अरोडा एवं केन्द्र संयोजक गौरव गोविन्द त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *