लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस व पत्रकारों के बीच चल रहे विवाद को संलग्न करते हुए कहा कि पत्रकारों को परेशान ना करें पुलिस उन्हें अपना काम करने दे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पत्रकारों के काम मे बाधा न डाले और उन्हें अपना काम बिना किसी परेशानी के करने दें।
पत्रकार पुलिस को बोल सकते हैं कि हम प्रेस से हैं -उत्तर प्रदेश सरकार।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया वाले भी अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को न्यूज़ अपडेट करा रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस सभी पत्रकारों का ख्याल रखें व शांति और सम्मान से ही व्यवहार करें। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों से गलत व्यवहार ना करें यदि उनसे कोई भी पुलिसकर्मी गलत व्यवहार करता पाया गया तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यवाही की जाएगी