हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए थाना स्तर से टीम गठित कर वारंटियों के विरुद्ध अभियान हरिद्वार में अभियान चलाया जा रहा है।
उसी अभियान के अंतर्गत देर रात्रि में पुलिस टीम ने एक वारंटी को उसके ही मस्कन पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वारंटी का नाम सत्यम कुमार पुत्र कर्णपाल बताया जा रहा है। सत्यम ग्राम महाराजपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार का रहने वाला है।
गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।