कुरुक्षेत्र

नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने शहर के विभिन्न वार्डों में 6 विकास कार्यों का किया शुभारंभ, अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर रखेंगे विशेष फोकस।
कुरुक्षेत्र नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि शहर के अलग-अलग वार्डों में 6 विकास कार्यों पर सरकार की तरफ से करीब 72 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए है। अहम पहलु यह है कि अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को चैक करेंगे और अगर किसी भी स्तर पर खामी पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा रतगल के साथ-साथ अलग-अलग वार्डों में विकास कार्यों का शुभारंभ करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बोल रही थी।

इससे पहले नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, निवर्तमान पार्षद मोहन लाल अरोडा, विशाल सिंह शर्मा, दरबारा सिंह, कवि बजाज, नितिन भारद्वाज ने वार्ड नम्बर 7 छोटी रतगल में सडक निर्माण कार्य, रतगल वार्ड नम्बर 15 में सामुदायिक केन्द्र, देवीदास पुरा सेक्टर 5 में रविदास कम्यूनिटी सेंटर, जिंदल पार्क वार्ड नम्बर 1 में सामुदायिक केन्द्र, सोरगिर बस्ती वार्ड नम्बर 31 में गली निर्माण कार्य का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इन सभी विकास कार्यों पर करीब 72 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा और सभी सामुदायिक केन्द्रों के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए ग्रांट जारी की गई है।

शहर के 6 विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी 72 लाख रुपए की राशि:उमा सुधा

निवर्तमान अध्यक्षा ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा के नेतृत्व में शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे है। इस शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं महुैया करवाने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जा रही। इस शहर का विकास करना एक मात्र लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। इस मौके पर जेई नेहा, एमई मंदीप, मंगू राम, ऐश सुधा, केवल सिंह, कृपाल सिंह, प्रीतम सिंह नम्बरदार, राजकुमार, वीर सिंह, बाला राम, नरेश राणा, फुलवती, धर्मपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *