श्रीनगर।
साल 2022 की शुरुआत में आज सुबह-सुबह हो गया एक बड़ा हादसा। माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं हादसे में लगभग 15 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
कहा जा रहा है कि नए साल के मौके पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मची। भगदड़ की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई है।