हरिद्वार।
हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने हरिद्वार रामघाट के पास स्थित बद्री बावला धर्मशाला के समीप स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर को खुलवाने की मांग की है।
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर की भूमि को कब्जे से बचाने के लिए कार्रवाई करे प्रशासन-अभिषेक भारद्वाज
प्रैस के जारी बयान में, अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि कुछ भू माफिया मंदिर की भूमि को हड़पना चाहते हैं। कुछ स्थानीय लोग भी भूमाफिया का साथ दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर की भूमि को कब्जे से बचाने के लिए मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोला जाए। ताकि धर्मनगरी की मर्यादा को बचाया जा सके। साथ ही मंदिर की भूमि को कब्जाने का प्रयास कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाने व मंदिर की भूमि को बचाने के लिए हिंदू रक्षा सेना जल्द ही प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोला नही जाता है तो हिंदू रक्षा सेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस संबंध में जल्द ही हिंदू रक्षा सेना का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेगा और मंदिर को भू माफियाओं से बचाने की मांग करेगा।