हरिद्वार।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र स्थित विभिन्न पार्कों के सौंदर्यकरण की कड़ी में लगभग एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से होने वाले पार्को के सौंदर्यीकरण कार्यों का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल फोड़कर कार्य शुरू कराया।

करोड़ों की लागत से रानीपुर क्षेत्र के पार्कों का होगा सौंदर्यकरण: आदेश चौहान
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में लगातार नई-नई योजनाएं लाई जा रही है वर्तमान में जिन पार्कों के सौंदर्य करण किए जा रहे हैं उससे क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ जाएगी बच्चों के खेलने के लिए हर पार्क में झूले आदि लगाए जा रहे हैं साथ ही हर पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जा रही है आने वाले 1 हफ्ते के अंदर ही एक करोड़ की लागत से श्रृंखलाबद्ध तरीके से विधानसभा क्षेत्र के कुछ अन्य पार्कों का भी सौंदर्य करण शुरू कराया जाएगा इन सभी पार्कों में भी झूले, बेंच एवं ओपन जिम भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर सभासद अशोक मेहता, विपिन चौहान, अजय मलिक, हरिओम, पंकज चौहान, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, मंगलमूर्ति शर्मा, सुरेंद्र करणवाल, राकेश चौहान, ए एन उपाध्याय, प्रवीण कपिल,राम कुमार चौधरी, अनिल वशिष्ठ, मनोज शुक्ला, पंकज चौहान, एसएस बिष्ट,रोहित कुमार, ममता सैनी, कमल सिंह, सुमन पंत,अनुज चौहान, नागेंद्र चौहान, एसएस सोहेल, एनपी सिंह, रणवीर सिंह, अशोक शर्मा, एएन उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, कैलाश जोशी, अरुणा चौहान, मीनाक्षी शर्मा, ममता शर्मा, गणेश पुरोहित, गौरव अरोड़ा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
