लंढौरा।
बिलाल हैदर
जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे नशे मुक्त अभियान के तहत निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत चैकिंग करते वक्त देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गई, परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा सुशील निवासी भगवानपुर चंदनपुर चौकी लंढौरा थाना मंगलौर उम्र 42 वर्ष को पुलिस ने 67 पव्वे देशी शराब पिकनिक अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्ति के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि चौकी क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वालो को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा, कोई भी व्यक्ति अगर गैरकानूनी कार्य करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल मनीष पंवार, कांस्टेबल संजय का अहम योगदान रहा।
