राजीव शास्त्री
बहादराबाद
मीरपुर गांव में जन औषधि केंद्र बहादराबाद द्वारा जन औषधि सप्ताह के तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को जेनरिक दवाइयों के बारेमें विस्तृत जानकारी दी गयी।साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाली 100 से अधिक बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये।एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शाक्य द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।राजेंद्र चौहान के द्वारा जन औषधि केंद्र बहादराबाद द्वारा किये जा रहे समाजहित कार्यो की सराहना की एवं विद्यार्थियों को जेनेरिक मेडिसिन के लिए प्रेरित किया।साथ ही जन औषधि केंद्र के संचालक रोहित चौहान को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी।साथ ही अतिथि द्वारा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
केंद्र संचालक रोहित द्वारा बच्चो के बीच जेनेरिक दवाइयों की गुणवत्ता एवं जागरूकता के विषय पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाइयों के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।प्रधानाचार्य शाक्य द्वारा इस पहल की सराहना की गई एवं भविष्य में हर प्रकार के सहयोग के लिए आश्वत किया।कार्यक्रम में अरुण चौहान,आकाश चौहान,प्रणव चौहान,प्रियांशु चौहान भी उपस्थित रहे।
