नैनीताल।
हाईकोर्ट उत्तराखण्ड में देश व प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोविड व ओमिक्रोन संक्रमण के बीच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को स्थगित करने सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई हुई।

उच्चन्यायालय ने सभी पक्षो की सुनवाई करते हुए वर्तमान हालात के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है कि वो बताएं क्या राज्य में वर्चुअल रैलियां सम्भव है, और कोरोना संक्रमण में वृद्धि के चलते क्या ऑनलाइन वोटिंग की जा सकती है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने भारतीय निर्वाचन आयोग को निर्देश कर पूरे मामले में आगामी 12 जनवरी को शपथ पत्र पेश करने के आदेश दिए हैं।
