शामली।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना बेहतरीन कार्य प्रणाली का नमूना हर मोर्चे पर पेश करते हुए नजर आ रहे है जहां अपराधियों पर भारी है तो वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग को भी बल दे रहे है वीरेंद्र कसाना की यदि बात करें तो एक लाजवाब थानाध्यक्ष हैं बहुत ही जुझारू मेहनती एवं लगन शील के रूप में अपनी पहचान भी कायम किये हुए हैं।

एक और सराहनीय काम को अंजाम देते हुए बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में उनकी टीम के उपनिरीक्षक शहजाद हैदर, हैड कॉस्टेबल विजय व का0 विपिन कसाना ने एक हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/हिस्ट्रशीटर/टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर लोई नहर कांजररेडी से थाने के हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी को 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम लवी पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम भनेडा जट थाना बाबरी जनपद शामली बताया जा रहा हैं पकड़े गये अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1-मु0अ0सं0 115/18 धारा 395,412 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली ।
2-मु0अ0सं0 135/18 धारा 307 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली ।
3-मु0अ0सं0 140/18 धारा 25 A. ACT थाना बाबरी जनपद शामली ।
4-मु0अ0सं0 142/18 धारा 414 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली ।
5-मु0अ0सं0 154/18 धारा 2/3 गैंग0 अधि0 थाना बाबरी जनपद शामली ।पकड़े गये अभियुक्त से एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *