देहरादून
भारत निर्वाचन आयोग के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव तारीख घोषणा के बाद प्रदेश तमाम राजनीतिक दल चुनावी मोड में पूरी तरह से आ जाएंगे। चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाने हैं। चुनाव आयोग की ओर से इसकी तैयारियां की गई हैं। प्रदेश में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर कोविड के हालात की भी जानकारी आयोग की ओर से ली गई है।
उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा। आयोग की ओर से घोषणा से पहले जानकारी मिली थी कि बर्फवारी वाले इलाकों और कोविड से अधिक प्रभावित इलाकों में दूसरे चरण में वोटिंग हो सकती है। हुआ भी वही, दूसरे चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे। सभी 70 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आयोग की ओर से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम भी होंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में चुनाव के दौरान सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होने पर जोर दिया है। सभी कर्मचारी दोनों डोज लिए होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सिनेशन की दर भी अधिक है। साथ ही, आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
