बिहार।

मधेपुरा में एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस वैक्सीन की 11 डोज लेने का दावा करना भारी पड़ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत के आधार पर बुजुर्ग के खिलाफ मधेपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।

कोविड-19 वैक्सीन की 11 डोज लेने का दावा करने वाले बुजुर्ग का नाम ब्रह्मदेव मंडल है ये मधेपुरा के पुरैनी इलाके के रहने वाले हैं। जब से उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेना शुरू किया है वो बीमार नहीं पड़े हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हुआ है।

आरोपी ब्रह्मदेव मंडल ने 13 फरवरी, 2021 से 4 जनवरी, 2022 के बीच कई बार कोरोना वायरस वैक्सीन की 11 डोज लीं, इस दौरान उसने अलग-अलग आईडेंटिटी कार्ड्स का इस्तेमाल किया, आरोपी ने स्वास्थ्यकर्मियों को गुमराह किया है।

इससे पहले मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉक्टर अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि ब्रह्मदेव मंडल का दावा सही या गलत ये जांच का विषय है हम हॉस्पिटल के रिकॉर्ड को चेक कर रहे हैं अगर ये दावा सही पाया जाता है तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *