संवादाता अजय सक्सेना
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय कार्यालय, कांठ रोड निकट , दैनिक जागरण प्रेस पर मिठाई बांटकर हर्षोल्लास से मनायी।
इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं जिन्होंने नारा दिया उठो जागो और जब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो।
उनके अनेकों उदाहरण है जिनमें से जब उनसे पूछा गया कि आपकी जाति क्या है तो उन्होंने कहा मैं उस वंशज भगवान श्री चित्रगुप्त की संतान हूं जिसकी आराधना करने के उपरांत ही ब्राह्मण भी मुक्ति पाता है। उनके द्वारा गर्व से कहो हम हिंदू हैं। अमेरिका, शिकागो में विश्व धर्म परिषद में उनको बोलने का मौका मिला।

उनकी विचारधाराओं को सुनकर भारत में नहीं बल्कि विश्व में उनका डंका बज गया उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। अल्प आयु में उनका निधन हो गया मगर वह युवा पीढ़ी में एक संदेश छोड़ गए। जो आज भी युवाओं में जीवंत है। हमारे देश की 60% संख्या युवाओं की है। जो आप के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं।
इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, नीतू सक्सेना, दीपक सक्सेना, डब्लू सक्सेना, नरेश चंद्र सक्सेना , लवलीन सक्सेना, मंजू सक्सेना, शिल्पी सक्सेना, अजीत भटनागर, विवेक भटनागर, प्रतीक सक्सेन, एडवोकेट आशीष सक्सेना, एडवोकेट दीपक सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
