हरिद्वार।
हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ बयान देने वाले उत्तर प्रदेश वक्फ सिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया है।
कुछ समय पहले हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में वसीम रिजवी पूर्व जितेंद्र नारायण त्यागी व अन्य संतों ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए नरसंहार जैसे शब्दों का उपयोग किया था जिस पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान वसीम रिजवी को हिरासत में लिया गया है एसपी सिटी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि वसीम रिजवी को हिरासत में ले लिया है जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
