हरिद्वार। 

हरिद्वार में धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण के मामलें में मुख्य आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की लगातार गिरफ्तारी की मांग के बाद उन्हें नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मसंसद का आयोजन खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर को हुआ था। इसमें नफरती भाषण देते हुए नरसंहार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

जिस पर नगर कोतवाली में विशेष समुदाय के लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड, यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में मुकदमे में कई संतों के नाम भी इस मामलें में निकलकर सामने आए थे।  गठित एसआईटी टीमहरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है देर शाम आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को हरिद्वार माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां पर अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया उधर वसीम रिजवी को जेल भेजे जाने को लेकर हेट स्पीच मामले में ही एक अन्य आरोपी महामंडलेश्वर स्वामी यतीं नरसिंहा नंद ने गिरफ्तारी के विरोध में अनशन शुरू कर दिया है यति नरसिंहा नंद वसीम रिजवी की जमानत खारिज होने के बाद हरिद्वार में सर्वानंद घाट पर अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठ गए हैं उन्होंने कहा कि जब तक वसीम रिजवी की रिहाई नहीं होगी तब तक वह अन जल ग्रहण नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *