बहराइच।
संवादाता राहुल वर्मा
पयागपुर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द के जयंती पर आयोजित हो रहे युवा सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन नेहरू युवा केन्द्र समाज सेवा दिवस के रूप में मनाता है इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पांडेय के कुशल निर्देशन में विकास खंड पयागपुर क्षेत्र में नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल के सदस्यों ने समाजसेवा दिवस के रूप में मनाया प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनुभव शुक्ला अनुराग सिंह के संयुक्त नेतृत्व में समाजसेवा दिवस पर युवा मंडल के सदस्यों द्वारा तालाब बघेल परिसर में स्थित फूलमती मंदिर की सफाई करके वहां स्वच्छता के प्रति युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम के अंत में युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवम सभी से स्वच्छता एवम सफाई को निजी जीवन में अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर नीरज त्रिपाठी, गौरव, सुमित शुक्ला, गौरव त्रिपाठी, शिव शंकर, अर्पित त्रिपाठी, योगेश शुक्ला, अक्षत वैश्य, शांतनु विक्रम सिंह, रवि निषाद, कुलदीप निषाद, समर्पित त्रिपाठी सहित लगभग सैकड़ों की संख्या में नवयुवक उपस्थित रहें।
