सीतापुर।
रामकिशोर दीक्षित
विद्युत विभाग की लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है मगर इस बार जो लापरवाही की सूचना मिल रही है वह सभी को हैरतअंगेज में डाल देने वाली है क्योंकि यह ताजा मामला जनपद सीतापुर के अंतर्गत तहसील विसवा ग्राम पंचायत बालपुर के मजरा खड़सार का है जिसमें पेशे से मजदूर एक महिला चंदा देवी पत्नी चन्दन के नाम पर दो विद्युत कनेक्शन किए गए है अर्थात एक आधार कार्ड पर दो विद्युत कनेक्शन दर्शाए गए हैं जो कि दूसरा गांव में ही चल रहा है ।

असली वाला कनेक्शन चंदा देवी के नाम से इसलिए पीड़ित महिला दो जगह विद्युत बिल भरने को मजबूर हो रही है और इस मुसीबत से छूटकारा पाने के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता के भाई ने जिलाधिकारी सीतापुर को उसका दर्द दूरभाष के द्वारा साझा भी किया है अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग के द्वारा की गई इस घोर लापरवाही से किस तरीके से पीड़िता को न्याय मिलेगा।
महिला ने बताया कि विभाग में मैंने करीब एक साल पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके बिल का लगातार उनके द्वारा भुगतान किया जा रहा है। महिला ने अपने कनेक्शन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट विभाग में जमा किए थे वहां से उसी के महिला के नाम पर पर दूसरा विद्युत कनेक्शन कर दिया जो गांव में किसी दूसरे व्यक्ति के घर में लगा है। उसका भी विल मेरे घर आता है।
जिसके लिए कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
