भिवानी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया और नागरिकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।

इसी कड़ी में विधिक स्वयं सेवक यशवीर सिंह व भतेरी नेे गांव किरावड़ में, रिवाड़ी खेड़ा में विरेंद्र सिंह, हरसुख की ढ़ाणी में जॉली, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राजेश बिष्ट व सक्षम युवा कपिल शर्मा, मनीषा, ममता, रेणुका, अंतू एवम पैनल अधिवक्ता हेल्प डेस्क लगाकर व डोर-टू-डोर एवम ऑनलाइन के माध्यम से विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

 

इस कैंप में आमजन को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इन दिनों धुंध लगातार गहराती जा रही है, जिससे हादसे अधिक होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि वाहनों को सावधानी से चलाए और ओवर स्पीड में चलाएं। इसी प्रकार से उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं।
इसके अलावा उन्होंने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, बंधुआ मजदूरी, पुनर्वास की सुविधा, मध्यस्थता और सुलह कानूनी साक्षरता, यौन उत्पीडऩ, डीएलएसए व नालसा की योजनाएं व कार्य प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता, मृत्यु, घरेलू हिंसा अधिनियम, ई श्रम कार्ड, कानूनी साक्षरता शिविर, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक, बाल श्रम, फैमिली आईडी, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, एवम लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम व नागरिकों को पंपलेट एवं बुकलेट बांटकर विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *