हरिद्वार।
संवादाता विकास गिरी
थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहन वाला में पूर्व में सितंबर महीने में वादी जुबेर तथा हिमांशु निवासी गण मोहन वाला के घर से चोरी हुए मोबाइल फोनों के संबंध में पतारसी सुरागरसी तथा अथक प्रयास करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त(1) रिंकू पुत्र रोहतास (2) रोशन पुत्र मांगेराम दोनों निवासी गण तुगलपुर खानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से उपरोक्त घरों से चोरी हुए दो मोबाइल फोन तथा इसके अतिरिक्त रिंकू के कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया दोनों अभियुक्तों गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू थाना खानपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध पूर्व में थाना खानपुर, कोतवाली रुड़की, लक्सर में भी अपराधिक मामले पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम
संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर
SI विकास रावत
कां सुधीर
का कुलदीप
Hg आनंद
Hg श्याम सिंह
कां अशोक CIU रुड़की
का महिपाल CIU रुड़की