सहारनपुर।
पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जनपद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है, एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में जिले के थाना कुतुबशेर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे, अर्ध निर्मित असलहे, असलहे बनाने के उपकरण के साथ-साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, मामले में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉफ्रेस कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहों की बिक्री न हो, इसी को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं, दोंनो अपराधियों पर दो-दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमें दर्ज है, यह अपराधी चुनाव में अवैध असलहों की बिक्री करने से पहले ही पकड़े गये, उन्होंने बताया कि एक अपराधी फ़रार होने में क़ामयाब रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास ज़ारी है।मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने व0उ0नि0 सूबे सिह, उ0नि0 राहुल कुमार, है0का0 धर्म सिह, है0का0 कमलजीत, का0 कपिल कुमार, अभिषेक के साथ टीम बनाकर थाना कुतुबशेर के हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 अपराधी. मोहम्मद साजिद पुत्र मो0 इकराम निवासी मोचियो वाला मौहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर व आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को एकता कालोनी स्थित खाली मकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया ,इनका 01 साथी टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर मौके से फरार हो गया, फ़रार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें ज़ारी है, पुलिस ने पकड़ें गये अपराधियों के कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एव अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये गये है, पुलिस ने लिखापढ़ी की कार्यवाही कर दोंनो शातिर अपराधियों को जेल भेज दिया है।