मेरठ।
नोएडा  STF ने UP-TET में सॉल्वर बैठाने वाले एक गैंग पकड़ा है। मेरठ से मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा STF के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इस गैंग ने मेरठ के राम सहाय इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में सॉल्वर बैठा रखे थे। वह मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। उसी समय STF के DSP विनोद सिरोही के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर 3 लोगों को पकड़ लिया। इनकी पहचान बड़ौत निवासी मोनू प्रजापति, बुलंदशहर के खाजपुर थाना औरंगाबाद निवासी अनिल कुमार और बागपत के गूंगाखेड़ी निवासी राजा तोमर के रूप में हुई। आरोपियों से एक एडमिट कार्ड, OMR शीट, डिवाइस, मार्कशीट आदि सामान मिला।

ढाई लाख की ठगी होने पर गैंग में शामिल हुआ मोनू
12वीं पास मोनू ने बताया कि जब वह इंटरमीडिएट का ट्यूशन पढ़ने बड़ौत जाता था, तो वहां बागपत निवासी शाहनवाज के भाई से मुलाकात हुई। शाहनवाज पहले परीक्षाओं में धांधली करके अभ्यर्थियों को पास कराने का काम करता था। मोनू ने साल 2016 में रेलवे ग्रुप-D की भर्ती के लिए फार्म भरा। इसके बाद उसने शाहनवाज को ढाई लाख रुपए दिए, लेकिन वह पास नहीं करा पाया। इसके बाद शाहनवाज के कहने पर मोनू उसके लिए इसी तरह छात्र लाने लगा। पास कराने के नाम पर उनसे रुपए ऐंठने शुरू कर दिए। शाहनवाज 2018 में परीक्षा में धांधली करने में जेल जा चुका है।

ट्यूशन टीचर ने अनिल को गैंग से मिलवाया
दूसरा आरोपी अनिल बुलंदशहर में जहां कोचिंग करता था, उसके टीचर ने उसकी मुलाकात मोनू से कराई। अनिल ने RPF परीक्षा में पास कराने के लिए मोनू को ढाई लाख रुपए दिए, लेकिन वह पास नहीं हो सका। अनिल ने इस बार UP-TET का फार्म भरा। रुपए वापस चुकाने की एवज में मोनू ने बागपत के देवेंद्र को सॉल्वर बनाकर अनिल की जगह परीक्षा केंद्र पर बैठा दिया। इस तरह STF ने पहले मोनू और अनिल को पकड़ा, बाद में देवेंद्र की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में मेरठ के थाना नौचंदी में FIR कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *