सहारनपुर।
नकुड़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी साहिल खान ने जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद सहित समर्थकों के साथ नामांकन किया।
नामांकन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए नकुड़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी साहिल खान ने कहा कि उन्हें सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाये जाएंगे साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा।
