हरदोई।

बिलग्राम -मल्लावां विधानसभा सीट को लेकर जारी महासंग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, सुभाष पाल का टिकट कटने से पाल समाज खासा नाराज है, आठो विधानसभाओं पर पाल समाज ने समाजवादी पार्टी को हराने की हुंकार भरी।

जनपद के दर्जनों प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल, पाल समाज के संभ्रांत लोगों ने कहा कि सुभाष हमारे समाज के नेता है। 12 वर्षों से पार्टी के प्रति समर्पित नेता सुभाष का सपा ने टिकट काटा, कॉलेज, पेट्रोल पंप, मकान पर सपा के समर्पित कार्यकर्ता होने की वजह से कार्रवाई हुई , सपा नेतृत्व ने भरोसा दिलाने के बाद सुभाष को टिकट दिया।

06 माह पूर्व पार्टी में शामिल एक प्रधानी तक का चुनाव ना जीतने वाले को प्रत्याशी बनाया, सुभाष का टिकट ना देने पर पाल समाज का सपा ने अपमान किया है, एकजुट होकर आठो विधानसभाओं पर पाल समाज को सपा को हराने का कार्य करेगा, प्रदेश भर के पाल समाज के सुभाष पाल नेता है। बिलग्राम मल्लावां में सुभाष पाल का टिकट कटने से प्रदेश भर में सपा को खामियाजा भुगतना होगा , पाल समाज के नेताओं ने कचहरी के बाहर एसोसिएशन में स्थित पार्क में प्रदर्शन किया, सपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं पर धांधली कर सुभाष का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *