हरिद्वार।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अवगत कराया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना हेतु मतगणना केंद्र के रूप में शिवडेल स्कूल सेक्टर-1 बी.एच.ई.एल.रानीपुर हरिद्वार का चयन किया गया है।
जिला अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि मतदान से पूर्व ई.वी.एम/वी.वी.पैट में कन्डीडेट सैट/ सीलिंग /मतदान पार्टियों को सामग्री वितरण से संबंधित कार्य एवं मतदान समाप्ति उपरांत संग्रह स्थल के रूप में संपूर्ण कार्य शिवडेल स्कूल सेक्टर-1 बी.एच.ई.एल. रानीपुर हरिद्वार में दिनांक 31जनवरी, 2022 से संपादित किए जायेगें।

https://ullekhnews.com/?p=13002सावधान; विधान सभा निर्वाचन-2022 के प्रत्याशियो; 24 घण्टे रखी जा रही है इलेक्ट्रानिक चैनलों व मीडिया पर नजर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *