पिरान कलियर।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने तीन विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। उनका रानीपुर, भगवानपुर और पिरान कलियर में डोर टू डोर कार्यक्रम था। सबसे पहले वह पिरान कलियर पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने आप प्रत्याशी शादाब आलम के साथ मिलकर घर घर जाकर और दुकानों में दुकानदारों से मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सभी गारंटीओं से लोगों को रूबरू करवाया। उन्हें बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किए हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो वह सभी योजनाएं उत्तराखंड में भी लागू की जाएंगी।

21 सालों में भी पूरे नहीं हुए जनता के सपने, आप की सरकार बनते ही होंगे हर वादे पूरे : राजेन्द्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री, दिल्ली

उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना। लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है। आज भी यहां पर मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां के युवाओं को आज भी रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है।

यहां पर अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने के कारण लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है। लेकिन आम आदमी पार्टी का यह वादा है कि आप की सरकार आते ही वह सभी वादे पूरे होंगे जो उनके शीर्ष नेतृत्व ने जनता से किए हैं। इस दौरान वहां के लोगों ने राजेंद्र पाल गौतम का स्वागत करते हुए अपनी समस्याएं उन्हें बताई। जिन के निस्तारण की बात राजेंद्र पाल गौतम  ने कही यहां से वह अन्य विधानसभाओं के लिए रवाना हुए और वहां पर भी उन्होंने डोर टू डोर प्रचार करते हुए लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।

https://ullekhnews.com/?p=13073आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान; आप पार्टी का वोटर सालेंट और समझदार उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *