नई दिल्ली।

जिला भाजपा कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार गरीब, वंचित, पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर है भारत ने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है कोविड-19 की वैश्विक महामारी के संकट के बचाव हेतु मानव की सुरक्षा कवच के रूप में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चल रहा है उन्होंने बताया कि यह बजट देश को नई दिशा की ओर लेकर जाएगा।

रिजर्व बैंक आने वाले समय में डिजिटल करेंसी लाने जा रहा है इंटरनेट कनेक्टिविटी को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए 5G तकनीक को इसी साल लाया जाएगा गरीबों को कल्याण के लिए सस्ते घर बनाए जाएंगे डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी रक्षा उपकरण देश में ही निर्मित किए जाएंगे इसके अलावा 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य लिया गया है 60 लाख नौकरियां सृजित करने और डिजिटल इंडिया बनाने पर जोर दिया किसानों के खातों में डीवीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

100 साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है यह सब जनमानस के लिए अनेक नए अवसर लेकर आएगा उन्होंने बताया कि यह बजट पिछले साल से 4.61 करोड़ ज्यादा का बजट है जीवन और व्यवसाय करने में आसानी की सुविधा के लिए देश में कहीं भी पंजीकरण के लिए एक राष्ट्र एक पंजीकरण स्थापित किया जाएगा अगले 3 वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया रबी 2021-22 में 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए ताकि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की बहुत कम समय अब चुनाव में बचा है मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वह प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार लाने में अपना सहयोग करें इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी, जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ,जिला महामंत्री विकास तिवारी आदेश सैनी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी ,कार्यक्रम सह संयोजक लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ,देशपाल रोड ,अनिल अरोड़ा ,अनु कक्कड़ ,विशाल गर्ग, नागेंद्र राणा, सुशील त्यागी,मोहित वर्मा, रीता चमोली ,रजनी वर्मा, मनोज पवार विमला ढोंडीयाल ,नागेंद्र राणा देवी सिंह राणा ,राज सिंह,सुभाष सैनी,सुशील रावत, सचिन निहित, विकास प्रजापति कामिनी सढ़ाना आदि उपस्थित रहे।

https://ullekhnews.com/?p=12737भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची कर दी है जारी; जानिए किसको कहां से मिला टिकट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *