हरिद्वार।

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसओजी की सहायता से चेकिंग के दौरान लाखों की शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेंट्रो कार से लाई जा रही 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कीं। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है। कार सवार दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है। चुनाव में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार देर रात सूचना मिली कि हरियाणा के सोनीपत से एक सेंट्रो कार में अंग्रेजी शराब सप्लाई करने के लिए हरिद्वार लाई जा रही है। जिसके बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पथरी पुल तिराहे पर चेकिंग करनी शुरू की। तभी तड़के करीब तीन बजे पुलिस ने दिल्ली नंबर की सफेद सेंट्रो कार को रोका। इस दौरान चालक ने कार रोकने के बजाए भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो उसमें कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने कार के पिछले हिस्से में तीस पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा था। इससे पहले भी आरोपी कई बार शराब पहुंचाने हरिद्वार आ चुके हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बंसी कुमार उर्फ डोलू निवासी गोहाना, सोनीपत हरियाणा और सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित निवासी खरखोदा सोनीपत हरियाणा बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया हैं।

https://ullekhnews.com/?p=12995थाना खानपुर पुलिस द्वारा 17 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *