यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नोएडा जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि गोडसे की नाजायज़ औलाद को बता दें कि हम इस बुज़दिलाना हमले से डरने वाले नहीं है।

दरअसल ओवैसी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन ऐसे लोग हैं, जो नफरत पैदा करके इस तरह के हमले करवा रहे हैं। ओवैसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ मुझे यह नहीं मालूम इसके पीछे कौन लोग हैं लेकिन यकीनन ये लोग नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं।’

उन्होंने कहा कि हम जब तक जिंदा रहेंगे, इन ताकतों का मुकाबला करते रहेंगे। जीना मरना तो सबको है लेकिन अल्लाह जब तक हम को जिंदा रखेगा, हम तब तक रहेंगे। ओवैसी ने इलेक्शन कमिशन, मोदी सरकार और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि यह आपके लिए चैलेंज है कि ऐसी ताकतों को आप एक्सपोज करिए।

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर अन्य दल के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर कहा कि ये घटना सुनकर बहुत दुख हुआ। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में यह बहुत कुछ बताता है। उम्मीद है दोषियों को सजा दी जाएगी।
https://ullekhnews.com/?p=13002बीटिंग द रिट्रीट समारोह ड्रोन शो के साथ हुआ संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *