गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चुनाव के हलफनामे के तहत अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। इसके मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 1.54 करोड़ रुपये है, इसमें एक लाख रुपये का रिवाल्वर भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने नामांकन के साथ जो हलफनामा दाखिल किया है, इसमें 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। इसमें नकदी और एफडी भी शामिल हैं। योगी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और अन्य हस्तियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
योगी ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 49 हजार रुपये मूल्य की 20 ग्राम सोने की बालियां हैं। साथ ही रुद्राक्ष की 10 ग्राम वजन की माला है, जिसका वजन करीब 20 हजार रुपये है। उनके पास 12 हजार रुपये का स्मार्टफोन है। योगी आदित्यनाथ के पास एक लाख रुपये कीमत का एक रिवाल्वर भी है। साथ ही 80 हजार रुपये की एक रायफल है। हालांकि उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है। योगी ने कहा कि 2020-21 में उनकी आय 13.20 लाख रुपये के करीब थी, जो 2019 में 15.68 लाख, 2018-19 में 18.27 लाख रुपये थी। योगी आदित्यनाथ ने हलफनामे में कहा है कि उनके पास कोई कृषि या गैर कृषि भूमि नहीं है,उनके ऊपर कोई ऋण या अन्य दायित्व भी नहीं है।
